जयपुर | देश और दुनिया में बड रही आतंकियो की नापाक हरकत गरीबो और मजलूमों पर हो रहे अन्याय के खिलाफ लड़ने आ रहा है सुपर हीरो त्रिकोड ऑटोमेक्स एनीमेशन व् मेक्सवेव स्टूडियो के बेनर तले बन रही बहुप्रतीक्षित राजस्थान की पहली साइंस फिक्शन एक्शन फिल्म त्रिकोड की शूटिंग इन दिनों तेजी से विभिन लोकेशनो पर की जा रही है पिछले दिनों फिल्म की शूटिंग सांभर -समोद व् जयपुर की लोकेशन पर संपन्न हुई फिल्म के निर्देशक युवा आदित्य प्रजापत कर रहे है आदित्य ने बताया की फिल्म के स्पेशल इफ़ेक्ट ट्रनिंग पॉइंट है जिस पर विशेष महनत की गई है इसके लिये विशेष्गो की मदद ली गई है फिल्म के लिये एक 3D सिटी तेयार की जा रही है
फिल्म में कमजोर का सहारा बने सुपर हीरो त्रिकोड का भी विशेष गेट- अप तेयार किया गया है संगीत का भी विशेष आकर्षण है फिल्म में बॉलीवुड की जानीमानी हस्तियो को जोड़ने के लिये बात-चित चल रही है मुख्य विलेन के किरदार के लिये हिंदी सिनामाओ के अभिनाताओ से बात चल रही है त्रिकोड में मुख्य भूमिका बद्री प्रजापत (विशाल) खुशबु शर्मा की है फिल्म में टीवी क्राइम रिपोर्टर के रोल में नवल शर्मा नजर आयेंगे इसके आलावा ख़ुशी प्रजापत.हेमंत शर्मा.जोर्ज ग्रोवर.अंकित व् सनी भी भूमिका निभा रहे है!
फिल्म की डी.ओ.पी कृष्णा प्रजापत है युवा निर्देशक आदित्य प्रजापत राजस्थान की पहली साइंस फिक्शन एक्शन फिल्म त्रिकोड का निर्देशन कर रहे है आदित्य इससे पूर्व 3D एनीमेशन तकनीक पर काम कर चुके है उन्होंने कुछ इंटरनेशनल प्रोजेक्ट्स पर भी काम किया है त्रिकोड में दीखाई देने वाली स्पेशल इफेक्ट्स तकनीक हॉलीवुड से प्रेरित है संभवत राजस्थान इस तरह की तकनीक का प्रयोग पहली बार किसी फिल्म में किया जा रहा है आदित्य बता रहे है की 6 वर्ष से वी.ऐच.ऐफ एनीमेशन 3D का कार्य कर रहे है!
और इस काम में उन्हें कई आधुनिक तकनीक सीखने का मोका मिला ये अनुभव फिल्म में दीखने को मिलेगा त्रिकोड आदित्य का पहला होम प्रोजेक्ट है और इस ड्रीम प्रोजेक्ट को लेकर वे ख़ास उत्साहित है त्रिकोड फिल्म की शूटिंग प्रगति पर चल रही है इस फिल्म का पहला गाना रिकॉर्ड किया जा चूका है गाने के बोल है (चल आहिस्ता ) बोल वाले इस गाने का संगीत निर्देशन रिमिधर ने किया है!
इस गाने के बोल सावेरी वर्मा ने लिखे है जबकि आवाज दीपाली सेठ की है जो इस से पहले कई फिल्मो में काम कर चुकी है फिल्म के दुसरे गाने की रिकॉर्डिंग हाल ही में मुंबई में संपन्न हुई है ओ हरजाईया शीर्षक से बने इस गाने को बॉलीवुड सिंगर गीत सागर ने अपनी आवाज दी है गीत ने इस से पूर्व सलमान खान स्टारर बॉडीगार्ड का टाइटल ट्रैक आया रे आया रे बॉडीगार्ड गाया था इस गीत को संगीत निर्देशन रिमिधर ने अपने संगीत से सजाया है इस फिल्म के टाइटल ट्रैक की रिकॉर्डिंग हाल ही में मुंबई में संपन्न हुई है!
डाईरेक्टर आदित्य प्रजापत ने बताया की इस गाने को खिलाडी 786. गुंडे आदि फिल्मो में अपनी आवाज दे चुके राजदीप चटर्जी ने गाया है उनका साथ दिया है उभरती गायक सानिया रावनी ने इस गीत को शब्दों में पीरोया है सावेरी वर्मा ने और संगीत रिमिधर ने दिया है टाइटल ट्रैक की रिकॉर्डिंग के समय फिल्म की यूनिट उपस्थित थी आदित्य ने बताया की फिल्म की शूटिंग का पहला शेडूयुल हाल ही में सांभर में चला है शिग्र ही अन्य लोकेशन फाइनल कर शूटिंग की जायेगी
Watch Tricode Motion Poster Launch Event!
त्रिकोड के डिजिटल पोस्टर का विमोचन उच्च शिक्षा मंत्री कालीचरण सर्राफ ने साइंस पार्क के ओडीटोरियम में किया इस अवसर पर मुख्य अतिथि राज मीडिया टाइम्स के संपादक नवल शर्मा.पवन टांक व् समाज सेवी गोरीशंकर मोजूद रहे पोस्टर की लॉन्चिंग के दोरान फिल्म के मुख्य कलाकार भी मोजूद रहे कार्यक्रम का शुभारम्भ डाईरेक्टर आदित्य प्रजापत.गोपाल प्रजापत.गुलाब देवी.फिल्म के हीरो विशाल प्रजापत एव नवल शर्मा.पवन टांक ने दीप प्रज्ज्वलन कर किया फिल्म के डाईरेक्टर आदित्य प्रजापत ने बताया की ये फिल्म एक्शन हीरो पर बेस है जिसमे बुराई पर अच्छाई की जीत को दर्शाया गया है!
साथ ही उन्होंने बताया की इस फिल्म में राजस्थानी सिनेमा का एक अलग ही रूप देखने को मिलेगा जिसमे 3D इफेक्ट्स व् टेक्नोलॉजी का प्रयोग किया गया है ये फिल्म मानव के भविष्य और अतीत को जोडती है इन दिनों बॉलीवुड में हॉलीवुड की तरह वी.ऍफ़.एक्स. का प्रयोग भरपूर मात्रा में किया जा रहा है इसका ताजा उधारण बाहुबली फिल्म 2015 की सुपर हिट रही है इसी दौर में हमारा ध्यान खीचा है फिल्म त्रिकोड ने त्रिकोड एक अलग तरह की फिल्म है ये राजस्थान की पहली साइंस फिक्शन एक्शन फिल्म होगी इसकी शूटिंग जोर-शोर से राजस्थान की विभिन्न लोकेशन पर की जा रही है कुछ सीन की शूटिंग के लिये आउट ऑफ़ स्टेट जाकर भी शूटिंग की गई!
आदित्य ने बताया की फिल्म एक आम आदमी के जीवन पर आधारित है केसे वो विभिन्न परिस्थियो से जुज कर समाज में व्याप्त बुराईयो को अपनी सुपर हीरो ताकत से खत्म करता है रोंगटे खड़े कर देने वाले एक्शन पर दिन-रात काम किया जा रहा है वही नवल शर्मा चैनल हेड के अहम् रोल में नजर आयेंगे जल्द ही इस फिल्म के ऑडियो -विडियो गानों को देश भर में रिलीज़ किया जायेगा नए पोस्टर पर भी काफी काम किया जा रहा है टेक्निकल टीम में शुभस चाँद साथ दे रहे है फिल्म का मीडिया पार्टनर राज मीडिया टाइम्स समाचार पत्र-जन पंगा न्यूज़ चैनल पार्टनर फर्स्ट इंडिया न्यूज़ है फिल्म का मोशन पोस्टर यू टुब सोशल मीडिया पर पहली पसंद है फिल्म पर दिन-रात काफी महनत से काम किया जा रहा है जल्द ही फिल्म त्रिकोड देश भर के सभी सिनेमा घरो में रीलिज की जाएगी
Official Facebook Page:
https://www.facebook.com/tricodethefilm/
Official Website:
www.tricodethefilm.com
Comments
Be the first to post a comment.